Get App

Ind VS Pak: क्रिकेट फैंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया हंगामा, सीटों को लेकर हुई बहस

भारत-पाक का मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुआ। ये दिन जहां भारत और पाक की भिड़ंत के लिए चर्चा में है वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए जहां जश्न के साथ-साथ लड़ाई के वीडियोज भी सामने आए। कुछ इंडियन फैंस सीटों को लेकर आपस में भिड़ गए। सीट पर पांव रखने पर फैंस ने किया सरेआम क्लेश।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2023 पर 4:58 PM
Ind VS Pak: क्रिकेट फैंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया हंगामा, सीटों को लेकर हुई बहस

भारत ने पाकिस्तान के ऊपर धमाकेदार जीत दर्ज की। लगभग तीन करोड़ लोगों ने ऑनलाइम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस मैच का मजा लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान टीम के फेवर में नीले समंदर का सैलाब आ गया था। जहां-तहां नीली जर्सियां ही दिखाई दे रही थीं। पाकिस्तान के भी लाखों फैंस ने ऑनलाइन मैच का आनंद लिया। ऐसे में भारत और पाक का मुकाबला ही कड़क नहीं था बल्कि स्टेडियम में मैच देखने आए लोगों के बीच हुई लड़ाई भी उतनी ही कड़क थी। सोशल मीडिया पर स्टेडियम में हुए क्लेश का एक वीडियो सामने आया है।

मैच के दौरान हुई लड़ाई

वीडियो के कैप्शन के मुताबिक एक पीछे बैठे आदमी ने आगे वाली सीट पर अपनी टांगें रख दी थीं। नीली जर्सी पहने ये आदमी आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच काफी गरमा-गरम बहस हो रही है। जबसे वीडियो को अपलोड किया गया है इसे हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब भारतीय फैंस के बीच ऐसी लड़ाई हुई हो। भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले के दौरान भी इंडियन फैंस एक-दूसरे पर घूसे बरसाते हुए दिखाई दे रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें