भारतीय रेलवे की ट्रेनों में बोगी की चेन खींचने पर ट्रेन रुक जाती है। लेकिन कम ही लोग चेन पुलिंग के नियमों के बारे में जानते हैं। दरअसल, कोई भी यात्री बिना किसी कारण के या मस्ती-मजाक में चेन खींचता है, तो उस यात्री पर जुर्माना लगाया जाता है। इसके साथ ही उसकी जेल में जाने की भी नौबत आ सकती है। ऐसे में अगर ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो चेन पुलिंग के नियमों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। रेलवे ने अब इसके नियमों में बदलाव कर दिया है। अब बिना वजह के चेन खींचने पर 8,000 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से जुर्माना देना होगा।