Warren Buffett: क्या आप जानते हैं कि वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने अपने आठ दशक लंबे इन्वेस्टमेंट करियर में किसी निवेश को लेकर गलती की हो? सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन बफे ने सोने (Gold) को लेकर हमेशा एक ही राय बनाई रखी और दशकों तक उसे नहीं बदला। इसके चलते वह एक हैरतंगेज गोल्ड रैली का हिस्सा बनने से चूक गए।