Gold Rate in Pakistan: पाकिस्तान में सोने के दामों ने इस बार सच में इतिहास रच दिया है। कराची सर्राफा मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक वहां 24 कैरेट गोल्ड का भाव 4,16,500 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया। यानी पाकिस्तान में अब एक तोला सोना खरीदने के लिए लोगों को करीब 4 लाख रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। भारत में 10 ग्राम सोने का भाव अभी 1,22,000 रुपये के आसपास है। पाकिस्तान में सोने का भाव भारत की तुलना में करीब तीन गुना ज्यादा महंगा है। पाकिस्तान में सोने का ये भाव वहां अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जिसने आम लोगों के बजट को पूरी तरह हिला दिया है।