Anil Kapoor बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर हैं, जबकि गुलशन ग्रोवर भी काफी अच्छे एक्टर हैं और केसरिया विलायती जैसे अमर किरदार निभाकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि दोनों एक्टर्स न सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बल्कि एक ऐसी बात है जिसकी वजह से गुलशन आज भी अनिल के शुक्रगुजार हैं। बॉलीवुड के बैडमैन कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर का करियर यूं तो नेगेटिव रोल्स से भरा पड़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं गुलशन को फिल्मों में काम कैसे मिलना शुरू हुआ था?