फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दशहरा, दिवाली और छठ के लिए अब सिर्फ गिने-चुने दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपने गांव जाते हैं। इस मौसम में ट्रेनों की मारीमारी बनी रहती है। कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में गांव जाना बेहद आसान हो जाएगा। इंडियन रेलवे के मध्य रेल ने त्योहारी सीजन के दौरान 278 स्पेशल ट्रन चलाने का फैसला किया है। मध्य रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।