Get App

Indian Railways: दशहरा, दिवाली और छठ में सफर होगा मजेदार, 278 स्पेशल ट्रेनें लॉन्च, जानिए रूट और अन्य डिटेल

Festive Season Special Train: इस साल दशहरा, दिवाली और छठ में घर जाने के लिए ट्रेनों की मारामारी से नहीं जूझना पड़ेगा। इंडियन रेवले के मध्य रेल ने त्योहारी सीजन के दौरान 278 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की मांग को देखते ही स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2024 पर 8:41 AM
Indian Railways: दशहरा, दिवाली और छठ में सफर होगा मजेदार, 278 स्पेशल ट्रेनें लॉन्च, जानिए रूट और अन्य डिटेल
Festive Season Special Train: स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव की डिटेल जानने के लिए enquiry.Indianrail.gov.in या NTES ऐप पर विजिट कर सकते हैं।

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दशहरा, दिवाली और छठ के लिए अब सिर्फ गिने-चुने दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपने गांव जाते हैं। इस मौसम में ट्रेनों की मारीमारी बनी रहती है। कन्फर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में गांव जाना बेहद आसान हो जाएगा। इंडियन रेलवे के मध्य रेल ने त्योहारी सीजन के दौरान 278 स्पेशल ट्रन चलाने का फैसला किया है। मध्य रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।

मध्य रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान नियमित ट्रेनों के अलावा 278 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ताकि रेल यात्रियों का सफर आसान और सुखद बनाया जा सके। रेलवे का कहना है कि इस त्योहारी सीजन को अपने परिवार के साथ मनाएं।

कुछ स्पेशल ट्रेनों की डिटेल

रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों के समय और ठहराव की डिटेल जानने के लिए enquiry.Indianrail.gov.in या NTES ऐप पर इंक्वायरी कर सकते हैं। ये स्पेशल ट्रेनें छठ त्योहार खत्म होने के बाद बंद हो सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें