Get App

Indian Railways: थर्ड AC से भी सस्ता इस कोच में बुक करें टिकट, मिलेगा एसी का मजा, सफर हो जाएगा सुहाना

Indian Railways: भारतीय ट्रेन के सभी कोच एक जैसे नहीं होते हैं। इनमें मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से इन्हें अलग कोड से पहचाना जाता है। कुछ ट्रेनों में AC-3 इकोनॉमी क्लास के डिब्बे जोड़े गए हैं। इस कोच को M कोड नाम दिया गया है। जिनमें AC-3 टियर के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 15, 2024 पर 4:42 PM
Indian Railways: थर्ड AC से भी सस्ता इस कोच में बुक करें टिकट, मिलेगा एसी का मजा, सफर हो जाएगा सुहाना
Indian Railways: अगर टिकट में M1 या M2 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका टिकट इकोनॉमिक क्लास का है।

भारतीय रेलवे हर वर्ग के लोगों की यात्रा के लिए तैयार करता है और यात्रियों की जर्नी सुगम हो, इसके लिए भी कई कदम उठाए जाते हैं। रेलवे ने ना सिर्फ नेटवर्क में विस्तार किया है। बल्कि ट्रेन के कोच को भी काफी लग्जरी और आरामदायक बनाने का काम किया है। अब ट्रेनों में कई तरह के कोच हैं, जो अपनी यात्रा को काफी मजेदार बनाते हैं। रेलवे के कोच अलग-अलग क्लास में बंटे होते हैं। जिनमें यात्री अपने बजट और सुविधाओं के अनुसार, टिकट बुकिंग करते हैं। अब तक आपने किसी भी ट्रेन में SL, 1A, 2A, 3A, 2S और CC कैटेगरी के कोच देखे होंगे।

लेकिन अब एक नया कोच भी देखने को मिल रहा है जिस पर M1, M2 आदि लिखा होता है। साल 2021 में रेलवे की ओर से AC-3 यानी 3A कैटेगरी के कोच को बेहतर सुविधाओं के साथ ट्रेन में कुछ डिब्बे जोड़े गए थे। इसी कोच को M कोड के नाम से जाना जाता है। हालांकि, यह सुविधा अभी तक कुछ ही ट्रेनों में मुहैया कराई गई है।

जानिए क्या है ट्रेन में M कोच

रेलवे में AC-3 इकोनॉमी कोच पुराने AC-3 टियर के मुकाबले नए हैं। ये आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन कोच के डिजाइन को भी पहले के मुकाबले बेहतर किया गया है। बता दें कि AC-3 इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है। इसके साथ हर सीट के लिए बोतल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलती है। AC-3 में 72 सीटें होती हैं। जबकि AC-3 इकोनॉमी में 11 सीटें और जोड़ी गई हैं। जिससे इसमें सीटों की कुल संख्या 83 सीटें हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें