Indian Railways: हर आम भारतीय नागरिक के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए रेलवे सबसे पॉपुलर मीडियम में से एक है। रेलवे (Indian Railways) का सफर सुरक्षित होने के साथ काफी आरामदायक होता है। यात्रा के दौरान, हमें कई लेटर्स, संख्याएं, संकेत और सिग्नल्स मिलते हैं, जो ट्रेनों पर लिखे होते हैं। इसके साथ ही ही प्लेटफार्मों पर भी लगे होते हैं। आपने भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव या ट्रेन इंजन पर WAG, WAP, WDM, WAM आदि लिखे देखे होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि उनका क्या मतलब है? तो आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं।