Get App

Indian Railways: ट्रेन के इंजन पर लिखे इन कोड का मतलब समझें, पता चल जाएगा सवारी गाड़ी है या मालगाड़ी

Indian Railways: ट्रेन को खींचकर मंजिल तक पहुंचाने वाले इंजन में आगे एक यूनिक कोड लिखा होता है। उसमें अल्फाबेट के साथ एक नंबर लिखा होता है। इन अल्फाबेट और नंबर का अलग-अलग मतलब होता है। इंजन पर लिखे इन नंबरों से ही उसकी सारी खासियत पता चल जाती है। मसलन, इंजन डीजल से चलता है या बिजली से, मालगाड़ी का है या सवारी गाड़ी का

Jitendra Singhअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 1:19 PM
Indian Railways: ट्रेन के इंजन पर लिखे इन कोड का मतलब समझें, पता चल जाएगा सवारी गाड़ी है या मालगाड़ी
Indian Railways: भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव या ट्रेन इंजन पर WAG, WAP, WDM, WAM आदि लिखे रहते हैं।

Indian Railways: हर आम भारतीय नागरिक के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए रेलवे सबसे पॉपुलर मीडियम में से एक है। रेलवे (Indian Railways) का सफर सुरक्षित होने के साथ काफी आरामदायक होता है। यात्रा के दौरान, हमें कई लेटर्स, संख्याएं, संकेत और सिग्नल्स मिलते हैं, जो ट्रेनों पर लिखे होते हैं। इसके साथ ही ही प्लेटफार्मों पर भी लगे होते हैं। आपने भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव या ट्रेन इंजन पर WAG, WAP, WDM, WAM आदि लिखे देखे होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि उनका क्या मतलब है? तो आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं।

रेलवे में लाइन तीन तरीके की होती है। बड़ी लाइन, छोटी लाइन और संकरी लाइन। रेलवे की भाषा में बड़ी लाइन को ब्रॉड गेज, छोटी लाइन को मीटर गेज और संकरी रास्ते में डाली गई लाइन को नैरो गेज के नाम से जानते हैं। नैरो गेज ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में ही होते हैं। इनमें क्रमश: ब्रॉड गेज के लिए डब्ल्यू, मीटर गेज के लिए वाय, नैरो गेज के लिए जेड का प्रयोग किया जाता है।

इंजन पर लगे कोड के शब्दों का अर्थ

रेल के इंजन पर कोड के पहले अक्षर ‘W’ का मतलब रेलवे ट्रैक के गेज से होता है। यह 5 फीट का होता है। इंजन की ताकत को दूसरे अक्षर ‘A’ और ‘D’ से समझा जा सकता है। जबकि ‘A’ का अर्थ है कि पावर का स्रोत इलेक्ट्रिसिटी. और वहीं ‘D’ का अर्थ है कि ट्रेन डीजल पर चलती है। इसी तरह तीसरे अक्षर ‘P’, ‘G’, ‘M’ और ‘S’ से इंजनों का उद्देश्य समझ में आता है। ‘P’ का अर्थ है यात्री ट्रेन, ‘G’ का अर्थ है मालगाड़ी, ‘M’ का अर्थ है मिश्रित उद्देश्यों के लिए और ‘S’ का अर्थ है ‘शंटिंग’।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें