Indian Railways: भारतीय रेलवे हर आम व्यक्ति के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। इंडियन रेलवे की ओर से हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती हैं। लोगों के समय के बचत के लिए रेलवे ने पिछले कुछ सालों में कई प्रीमियम ट्रेनों की भी शुरुआत की है। इससे आप लंबी दूरी कुछ घंटे में ही पूरी कर सकते हैं। बहुत से लोग ट्रेन में सफर करना आरामदायक मानते हैं। वैसे भी भारतीय रेलवे समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके यात्रा आसान बनाने में जुटा हुआ है। कई जगह ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर भी काम हो रहा है।