Get App

Infosys को ट्रेनीज की छंटनी मामले में सरकार की क्लीन चिट, जानिए जांच के बाद लेबर डिपार्टमेंट ने क्या कहा

Infosys news: यह पूरा मामला इस महीने की शुरुआत का है। 7 फरवरी को Infosys ने अपने मैसुरू कैंपस में करीब 350-400 ट्रेनीज की छंटनी कर दी। लगातार तीन बार इवैल्यूएशन टेस्ट्स क्लियर नहीं करने की वजह से कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा। यह संख्या अक्टूबर 2024 में इंफोसिस ज्वाइन करने वाले कुल ट्रेनीज का करीब 50 फीसदी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 12:19 PM
Infosys को ट्रेनीज की छंटनी मामले में सरकार की क्लीन चिट, जानिए जांच के बाद लेबर डिपार्टमेंट ने क्या कहा
लेबर डिपार्टमेंट के एक सीनियर अफसर ने कहा कि इस मामले में 4 मार्च को सरकार को फाइनल रिपोर्ट भेजी जा सकती है।

इंफोसिस के लिए 27 फरवरी को राहत की बड़ी खबर आई। कंपनी को ट्रेनीज की छंटनी मामले में सरकार की क्लीन चिट मिल गई है। कर्नाटक सरकार के लेबर डिपार्टमेंट ने 27 फरवरी को कहा कि ट्रेनीज की छंटनी मामले में किसी लेबर लॉ का उल्लंघन नहीं हुआ है। उसने मामले की जांच के बाद यह बयान दिया। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के लिए बड़ी राहत वाली खबर है।

4 मार्च को सरकार को मिल सकती है फाइनल रिपोर्ट

सूत्रों ने इस बारे में मनीकंट्रोल को बताया कि राज्य सरकार के लेबर डिपार्टमेंट ने जुटाए गए सबूतों के आधार पर Infosys को क्लीन चिट दे दी है। लेबर डिपार्टमेंट के एक सीनियर अफसर ने कहा कि इस मामले में 4 मार्च को सरकार को फाइनल रिपोर्ट भेजी जा सकती है।

कंपनी ने 7 फरवरी को 400 ट्रेनीज की छंटनी की थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें