भारत में लेटेस्ट लॉन्च हुए एपल आईफोन 15 (iPhone 15) की बिक्री शुरू हो गई है। भारत में इस शानदार फोन की बिक्री की शुरुआत के साथ ही हलचल मच गई है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स और दिल्ली के साकेत में एपल के ऑफीशियल स्टोर के बाहर एपल के दीवानों का हुजूम इस फोन को खरीदने के लिए उमड़ पड़ा। कई सारे लोग शुक्रवार की तड़के सुबह से ही इस फोन को खरीदने के लिए लाइन लगा चुके थे। अगर आप भी इस शानदार फोन को खरीदना चाह रहे हैं तो आप इसकी डिलिवरी केवल 10 मिनिट में ही पा सकते हैं। जी हां ये कोई मजाक या प्रैंक नहीं बल्कि सच है आप केवल 10 मिनट के अंदर ही लेटेस्ट आईफोन 15 हासिल कर सकते हैं। आइये आपको देते हैं पूरी जानकारी।
