Get App

हॉस्टल की फीस के लिए नहीं थे पैसे, खटारा साइकिल से जाते थे कॉलेज... पढ़ें- भारत को चांद पर पहुंचाने वाले ISRO चीफ की अनसुनी कहानियां

chandrayaan-3 की सफलता के बाद और 'आदित्य-L1' सौर मिशन तथा गगनयान परीक्षण वाहन के लगातार लॉन्चिंग के बीच सोमनाथ ने अपनी आत्मकथा लिखने के लिए किसी तरह समय निकाल लिया। केरल स्थित 'लिपि प्रकाशन' द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक नवंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह किताब एक गरीब गांव के युवा की घटनापूर्ण गाथा, इसरो के माध्यम से विकास, वर्तमान प्रतिष्ठित पद तक पहुंचने और चंद्रयान-3 लॉन्चिंग तक की उनकी यात्रा की कहानी है

Akhileshअपडेटेड Oct 25, 2023 पर 6:51 PM
हॉस्टल की फीस के लिए नहीं थे पैसे, खटारा साइकिल से जाते थे कॉलेज... पढ़ें- भारत को चांद पर पहुंचाने वाले ISRO चीफ की अनसुनी कहानियां
S Somanath ने आत्मकथा में अपनी जिंदगी की तमाम बातों के अलावा छोटे-छोटे डिटेल्स शेयर किए हैं

भारत को चांद पर पहुंचाने वाले इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के अध्यक्ष एस सोमनाथ (ISRO) Chairman S Somanath) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भले ही उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के तहत देश को चंद्रमा पर विजय प्राप्त करने में मदद की हो। वह भले ही सूर्य के लिए भी ऐसा ही प्रयास कर रहे हों और भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में व्यस्त हों... लेकिन इसरो प्रमुख सोमनाथ की विनम्र शुरुआत से एक पुरानी साइकिल और एक मामूली से घर से हुई। जिनका इस्तेमाल वह कॉलेज में रहने के दौरान परिवहन और हॉस्टल के खर्चों में कटौती के लिए करते थे।

कई अन्य बातों के अलावा इन छोटे डिटेल्स का उल्लेख उनकी मलयालम में लिखी आत्मकथा में मिलता है, जिसे वे प्रतिभाशाली लेकिन आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास कहते हैं। मलयालम में 'निलावु कुदिचा सिम्हांगल (Nilavu Kudicha Simhangal)' शीर्षक से लिखी गई आत्मकथा प्रेरणा की एक कहानी है। अपनी आत्मकथा में उन्होंने अपनी जिंदगी की तमाम बातों के अलावा छोटे-छोटे डिटेल्स शेयर किए हैं।

खटारा साइकिल से जाते थे कॉलेज

ISRO चीफ ने किताब में खुलासा किया है कि वह एक खटारा साइकिल से कॉलेज जाया करते थे। उनके पास बस या दूसरी गाड़ी से जाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते थे। इतना ही नहीं जब हॉस्टल की फीस के लिए पैसे नहीं थे तो इसरो प्रमुख एक छोटे से लॉज रूम में रुके थे। यह कठिनाइयों का सामना करने में कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति पर केंद्रित है। सोमनाथ के नेतृत्व वाले चंद्र मिशन 'चंद्रयान-3' की सफलता से प्रेरित है, जिसने भारत को राष्ट्रों की एक विशिष्ट कैटेगरी में ला खड़ा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें