भारत को चांद पर पहुंचाने वाले इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के अध्यक्ष एस सोमनाथ (ISRO) Chairman S Somanath) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भले ही उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के तहत देश को चंद्रमा पर विजय प्राप्त करने में मदद की हो। वह भले ही सूर्य के लिए भी ऐसा ही प्रयास कर रहे हों और भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में व्यस्त हों... लेकिन इसरो प्रमुख सोमनाथ की विनम्र शुरुआत से एक पुरानी साइकिल और एक मामूली से घर से हुई। जिनका इस्तेमाल वह कॉलेज में रहने के दौरान परिवहन और हॉस्टल के खर्चों में कटौती के लिए करते थे।