राजस्थान के जयपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जयपुर में करवा चौथ की रात एक कपल ने सुसाइड कर लिया। पत्नी ट्रेन के आगे कूद गई और पटरियों पर पत्नी की लाश के टुकड़े देख पति खुद को संभाल नहीं पाया। घर जाकर वह भी फांसी के फंदे में झूल गया। बताया जा रहा है कि रात को पति के घर लेट आने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। सुसाइड से पहले युवक ने अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज भी किया था। भाई जब तक मैसेज पढ़ पाता। तब तक वो अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके थे। हरमाड़ा थाना पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद सबूत जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।