Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो के अंदर हुड़दंग का एक वीडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. इसके बाद मेट्रो के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इस मामले का वीडियो वायरल होने ते बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक्शन लिया है। दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंगबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।