मार्च का महीना आते ही बाजारों में संतरे की बहार आ जाती है। त्योहारों के इस मौसम में इसकी मांग इतनी बढ़ जाती है कि हर कोई इसे खरीदने को बेताब नजर आता है। अब सोचिए, अगर हजारों किलो संतरा सड़क पर बिखर जाए तो क्या होगा? यकीनन, राहगीरों की ललचाई नजरें और कुछ हाथ बढ़ने लगेंगे! कुछ ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के झांसी में देखने को मिला, जब संतरों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। देखते ही देखते सड़क पर संतरे ही संतरे बिखर गए और वहां से गुजरने वालों की निगाहें बस इन्हें समेटने में लग गईं।