अंधविश्वास में फंस कर लोग अकसर कितने हैवान हो जाते हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण झारखंड के पलामू जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने तंत्र-मंत्र सीखने के चक्कर में अपनी ही बेटी की बलि दे दी। महिला की हैवानियत यहीं नहीं रुकी। बेटी की बलि देने के बाद उसने शव को टुकड़े-टुकड़े किया और उसका कलेजा तक खा गई। यह पूरा मामला हुसैनाबाद थाना के खराड़ गांव की बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपित महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
