झारखंड के खूंटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर लोगों को रोंगटे खड़े हो गए। यह मामला भी दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर मर्डर की तरह है। यहां एक युवक ने लिव-इन में रह चुकी गर्लफ्रेंड की पहले गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव के 40-50 टुकड़े कर उन्हें जंगल में जानवरों के खाने के लिए फेंक दिया। आरोपी की पहचान नरेश भेंगरा के तौर पर हुई है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला हत्या के करीब 15 दिन बाद सामने आया है।