हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर (HAM-S) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शुक्रवार को सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को परोसे जाने वाले भोजन में उनकी कुर्सी के लालची लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ मिलाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कुमार को सीएम पद से हटाने की साजिश रची जा रही है। र इसलिए "वह नशे में हैं"। इससे एक दिन पहले ही मांझी के पूर्व राजनीतिक गुरु नीतीश कुमार ने उन्हें फटकार लगाई थी।