Get App

'नीतीश कुमार के खाने में मिलाया जा रहा है नशीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

Nitish Kumar: जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परोसे जाने वाले भोजन में उनकी कुर्सी के लालची लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ मिलाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कुमार को सीएम पद से हटाने की साजिश रची जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2023 पर 5:44 PM
'नीतीश कुमार के खाने में मिलाया जा रहा है नशीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा
Nitish Kumar: जीतन राम मांझी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्युलर (HAM-S) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शुक्रवार को सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को परोसे जाने वाले भोजन में उनकी कुर्सी के लालची लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ मिलाया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कुमार को सीएम पद से हटाने की साजिश रची जा रही है। र इसलिए "वह नशे में हैं"। इससे एक दिन पहले ही मांझी के पूर्व राजनीतिक गुरु नीतीश कुमार ने उन्हें फटकार लगाई थी।

मांझी ने पत्रकारों से कहा, "कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण उन्हें विधानमंडल के दोनों सदनों में माफी मांगनी पड़ी थी। कल उन्होंने फिर खुद पर नियंत्रण खो दिया और मुझसे अपमानजनक तरीके से बात की। यह भूल गए कि मैं उम्र और राजनीतिक अनुभव में उनसे वरिष्ठ हूं। यह उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब होने का संकेत है।"

इस दौरान मांझी के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य मौजूद थे। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने यह भी बताया कि वह बिहार में मौजूदा गंभीर राजनीतिक स्थिति से राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को अवगत कराने के लिए शनिवार को उनसे मुलाकात करेंगे।

मांझी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, "मैं नीतीश कुमार को परोसे जाने वाले भोजन की उच्च-स्तरीय जांच कराने की भी मांग करता हूं। मुझे संदेह है कि उनके खाने में ऐसे पदार्थ मिलाए जा रहे हैं, जो उन्हें पागल बना देंगे। उनके आस-पास कुछ ऐसे लोग हैं जो उनकी कुर्सी का लालच कर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें