Get App

Job News: नौकरी की तलाश में है तो इस प्रदर्शनी में चले जाएं बेंगलुरु, 13000 इंजीनियरिंग और आईटी एंप्लॉयीज की भर्ती करेगी Airbus

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस महीने बेंगलुरु में होने वाली 'Aero India' में सुनहरा मौका मिल सकता है। दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी एयरबस (Airbus) इस एयरो इंडिया में एक इवेंट में इंजीनियरिंग और आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती करेगी। यह कंपनी की मेगा भर्ती योजना का एक हिस्सा है जिसके तहत कंपनी दुनिया भर से 13 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की भर्ती करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 08, 2023 पर 11:42 AM
Job News: नौकरी की तलाश में है तो इस प्रदर्शनी में चले जाएं बेंगलुरु, 13000 इंजीनियरिंग और आईटी एंप्लॉयीज की भर्ती करेगी Airbus
एयरो इंडिया एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस प्रदर्शनी है और इसका 14वां संस्करण इस बार 13 से 17 फरवरी के बीच बेंगलूरु में होना है। इस प्रदर्शनी में जॉब खोज रहे कैंडिडेट्स हॉल-सी में स्टैंड नंबर CR7.1 में एयरबस के एग्जेक्यूटिव्स से मिल सकते हैं।

Jobs: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस महीने बेंगलुरु में होने वाली 'Aero India' में सुनहरा मौका मिल सकता है। दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी एयरबस (Airbus) इस एयरो इंडिया में एक इवेंट में इंजीनियरिंग और आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती करेगी। यह कंपनी की मेगा भर्ती योजना का एक हिस्सा है जिसके तहत कंपनी दुनिया भर से 13 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की भर्ती करेगी। कंपनी का कहना है कि नए एंप्लॉयीज का काम एयरबस के इंडस्ट्रियल तेजी, डीकॉर्बोनाइज रोडमैप और अगले दौर के विमानन सेवाओं की तैयारियों को सपोर्ट करना होगा।

कैंडिडेट्स को कहां जाना है और कब

एयरो इंडिया एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस प्रदर्शनी है और इसका 14वां संस्करण इस बार 13 से 17 फरवरी के बीच बेंगलूरु में होना है। इस प्रदर्शनी में जॉब खोज रहे कैंडिडेट्स हॉल-सी में स्टैंड नंबर CR7.1 में एयरबस के एग्जेक्यूटिव्स से मिल सकते हैं। यहां वे एयरफ्रेम डिजाइन, एवियॉनिक्स, एयरक्राफ्ट सिस्टम स्टिमुलेशन, डेटा एनालिटिक्स, साइबरसिक्योरिटी और केबिन इंजीनियरिंग से जुड़े फील्ड में मौके देख सकते है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें