Jobs: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस महीने बेंगलुरु में होने वाली 'Aero India' में सुनहरा मौका मिल सकता है। दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी एयरबस (Airbus) इस एयरो इंडिया में एक इवेंट में इंजीनियरिंग और आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती करेगी। यह कंपनी की मेगा भर्ती योजना का एक हिस्सा है जिसके तहत कंपनी दुनिया भर से 13 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की भर्ती करेगी। कंपनी का कहना है कि नए एंप्लॉयीज का काम एयरबस के इंडस्ट्रियल तेजी, डीकॉर्बोनाइज रोडमैप और अगले दौर के विमानन सेवाओं की तैयारियों को सपोर्ट करना होगा।