Kanpur News: नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी साजिश का मामला सामने आया है। कानपुर में बुधवार (1 जनवरी) को शिवराजपुर इलाके में बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास पांच किलो का गैस सिलेंडर मिला है। यह सिलेंडर झाड़ियों में पड़ा था। सूचना मिलने पर खुफिया एजेंसी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बोरी के अंदर खाली सिलेंडर रखा गया था। सिलेंडर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया। रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।