Kidney Failure: किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग है। यह मुख्य रूप से यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड जैसे नाइट्रोजनयुक्त वेस्ट मटेरियल उत्पादों से ब्लड को फिल्टर करने का काम करती है। ये सभी टॉक्सिन्स हमारे ब्लैडर में जाते हैं और पेशाब करते समय बाहर निकल जाते हैं। लाखों लोग किडनी की कई तरह की बीमारियों के साथ रहते हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों को इसका अंदाजा भी नहीं होता। यही वजह है कि किडनी की बीमारी को अक्सर साइलेंट किलर के रूप में जाना जाता है। अगर किडनी पूरी तरह से खराब हो तो इंसान का जीना मुश्किल हो जाएगा। प्रकृति ने हमें दो किडनी दी हैं। अगर एक किडनी खराब हो जाए तो दूसरी किडनी पूरा काम संभाल लेती है।