Get App

Kulhad Pizza Viral Video: जालंधर के मशहूर 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल ने वायरल वीडियो ने बताया 'फर्जी', महिला पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

Kulhad Pizza Viral Video: इस मामले में एक महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पति ने हाल ही में वायरल वीडियो को लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अपील वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते और लोगों से इस कथित MMS को फॉरवर्ड न करने की अपील करते नजर आ रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 24, 2023 पर 7:24 PM
Kulhad Pizza Viral Video: जालंधर के मशहूर 'कुल्हड़ पिज्जा' कपल ने वायरल वीडियो ने बताया 'फर्जी', महिला पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 23 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर इस साल 4 सितंबर को कुल्हड़ पिज्जा कपल ने महिला को नौकरी से निकाल दिया था।

Kulhad Pizza Viral MMS: पंजाब के जालंधर में मशहूर 'कुल्हड़ पिज्जा' दुकान चलाने वाले कपल इन दिनों अपने कथित प्राइवेट वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। कुल्हड़ पिज्जा कपल (Jalandhar Kulhad Pizza Couple) का एक कथित प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद अब कुल्हड़ पिज्जा के मालिक ने वीडियो शेयर कर एक महिला पर ब्लैकमेलिंक का आरोप लगाया है। पति ने इस वायरल वीडियो को फेक बताया है और लोगों से अपील की है कि वे इस वीडियो को शेयर करना बंद कर दें। पति ने इस वीडियो को AI-जनरेटेड करार दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में एक महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पति ने हाल ही में वायरल वीडियो को लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अपील वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते और लोगों से इस कथित MMS को फॉरवर्ड न करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

महिला पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

सहज ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक महिला ने ब्लैकमेल किया था। उन्होंने वीडियो को "पूरी तरह से फर्जी" और "AI-जनरेटेड" बताया। सहज ने कहा कि उन्हें कुछ हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर विवादास्पद वीडियो के साथ एक मैसेज मिला था, जहां एक महिला ने "AI-जनरेटेड" क्लिप को इंटरनेट पर शेयर नहीं करने के बदले में पैसे की मांग की थी। उन्‍होंने आरोप लगाया कि ब्‍लैकमेल करने वाली महिला ने एक ब्लॉगर के साथ मिलकर उन्‍हें फंसाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें