Wayanad Landslide: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में कई लोगों की मौत पर मंगलवार (30 जुलाई) को दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को संकट से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद मिलने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, केरल के पहाड़ी जिले वायनाड में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के भूस्खलन की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत 54 लोगों की मौत हो गई और 70 घायल हैं।