Layoff News: छंटनी का साया गहराता जा रहा है। अब इसकी मार ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) के एंप्लॉयीज पर दोबारा पड़ी है। एक साल से भी कम समय में इसने एक बार फिर छंटनी का फैसला किया है। इस बार अनएकेडमी में 12 फीसदी एंप्लॉयीज को निकाला जा रहा। इसके सीईओ गौरव मुंजाल ने एंप्लॉयीज को जो लेटर भेजा है, उससे इसका खुलासा हुआ है। इससे पहले अनएकेडमी ने पिछले साल नवंबर 2022 में भी 350 एंप्लॉयीज की छंटनी की थी जो इसके वर्कफोर्स का करीब 10 फीसदी था। अनएकेडमी के सीईओ और को-फाउंडर गौरव मुंजाल के मुताबिक यह फैसला लेना कठिन था लेकिन जरूरी भी था।
