Layoff News: तकनीकी कंपनियों में इस समय कर्मियों को छंटनी के बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका की वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म विमेओ (Vimeo) ने ऐलान किया है कि वह अपने 11 फीसदी कर्मियों को बाहर निकालेगी। कंपनी की सीईओ अंजली सूद ने कर्मियों से कहा कि यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन कंपनी की सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि कंपनी ने पहली बार छंटनी का फैसला किया है। पिछले साल जुलाई में इसने 6 फीसदी कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि जुलाई में छंटनी के बाद भी जियोपॉलिटिकल विवाद के लंबे खिंचने, बढ़ती ब्याज दरें और वैश्विक मंदी की आशंका के चलते कंपनी पटरी पर नहीं आई।