Get App

Layoff News: वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म Vimeo के 11% एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, नई जॉब खोजने में मदद करेंगी भारतीय मूल की सीईओ

Layoff News: तकनीकी कंपनियों में इस समय कर्मियों को छंटनी के बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका की वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म विमेओ (Vimeo) ने ऐलान किया है कि वह अपने 11 फीसदी कर्मियों को बाहर निकालेगी। कंपनी की सीईओ अंजली सूद ने कर्मियों से कहा कि यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन कंपनी की सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 05, 2023 पर 5:59 PM
Layoff News: वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म Vimeo के 11% एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, नई जॉब खोजने में मदद करेंगी भारतीय मूल की सीईओ
अंजलि के मुताबिक छंटनी के बाद ग्रोथ और मुनाफे को लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होगी।

Layoff News: तकनीकी कंपनियों में इस समय कर्मियों को छंटनी के बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका की वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म विमेओ (Vimeo) ने ऐलान किया है कि वह अपने 11 फीसदी कर्मियों को बाहर निकालेगी। कंपनी की सीईओ अंजली सूद ने कर्मियों से कहा कि यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन कंपनी की सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि कंपनी ने पहली बार छंटनी का फैसला किया है। पिछले साल जुलाई में इसने 6 फीसदी कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि जुलाई में छंटनी के बाद भी जियोपॉलिटिकल विवाद के लंबे खिंचने, बढ़ती ब्याज दरें और वैश्विक मंदी की आशंका के चलते कंपनी पटरी पर नहीं आई।

अंजलि ने बताई मानवता की जरूरत

अंजलि ने कंपनी के एंप्लॉयीज को एक मैसेज लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हम सभी कंपनी को सिंप्लीफाई करने के लिए अधिक फोकस वाली स्ट्रैटजी अपना रहे हैं और यह कोशिश टीम के साइज और कंपोजिशन में दिखना चाहिए। अंजलि के मुताबिक छंटनी के बाद ग्रोथ और मुनाफे को लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होगी।

अंजलि का दावा है कि इस छंटनी से कंपनी के भविष्य पर पूरा नियंत्रण कंपनी का ही रहेगा, ना कि बाजार की परिस्थितियों पर। उन्होंने कर्मियों को भेजे गए अपने संदेश को लिंक्डइन पर साझा किया है और बाहर निकाले जाने वाले कर्मियों के लिए दुख जताया है। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस समय सबसे जरूरी चीज मानवता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें