Get App

Liquor shops in Delhi: दिल्ली में अब रात 8 बजे तक मिलेगी शराब, दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

Liquor shops in Delhi: दिल्ली सरकार ने दुकान खोलने का समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया है। जिससे शराब खरीदारों लंबी कतारें लग गईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2021 पर 11:12 AM
Liquor shops in Delhi: दिल्ली में अब रात 8 बजे तक मिलेगी शराब, दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें
दिल्ली में शराब की दुकानों में लगी लंबी कतारें

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से शराब की दुकानों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली में शराब की दुकानें बंद होने वाली हैं?

दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इसके प्रसार को रोकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में कई तरह की पाबंदियां लागू हो गईं हैं।

ऐसे में लोगों को डर सता रहा है कि कहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पहली और दूसरी लहर की तरह इस बार भी शराब की दुकानें बंद ना हो जाएं। इस बीच सरकार ने शराब की दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने का आदेश दिया है। शराब की दुकानों के समय में बदलाव होने पर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। सरकार की ओर से शराब की दुकानों के समय में कटौती की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को गोल मार्केट में शराब की दुकानों के बाहर कोविड पाबंदी के बीच लंबी कतारें देखी गईं। इसको लेकर गोल मार्केट वाइन शॉप के मनीष कौशिक ने कहा कि सरकार ने दुकान खोलने का समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया है, इसलिए नए साल से पहले लंबी कतारें लगी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें