मध्य प्रदेश के सागर से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिग ने बिना शादी ही बच्ची को जन्म दे दिया। इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन ने भी पुलिस से इस बात को छिपाया। बच्ची के जन्म के कई घंटों के बाद भी अस्पताल ने इस संबंध में पुलिस को कोई खबर नहीं दी। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब गुप्त सूचना के आधार पर बाल कल्याण समिति की टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। छापे को लेकर अस्पताल में कई घंटों तक हड़कंप रहा, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले को संभाला और बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया। यह हैरान कर देने वाला मामला शहर की तिलक गंज स्थित सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का है।