Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी रविवार (9 फरवरी) को अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे। शिवकुमार ने परिवार के साथ महाकुंभ मेले में भाग लिया और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन के लिए योगी सरकार को बधाई दी। दिग्गज कांग्रेसी नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पवित्र आयोजन के लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद। यह किसी के भी जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां आए करोड़ों लोगों के लिए जो व्यवस्था की है, यह कोई छोटा काम नहीं है।