Get App

Maha kumbh 2025: महाकुंभ का ये E-Pass श्रद्धालुओं के लिए है काफी खास, हर कैटेगरी के लिए फिक्स है कोटा, जानें कैसे करें अप्लाई

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और अच्छी व्यवस्था के अलावा सुरक्षा के लिए छह कलर के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। इसमें यूपी पुलिस से लेकर अखाड़े और VVIP के लिए अलग-अलग कलर के ई- पास जारी किए जाएंगे। ये पास कैटेगरी के अनुसार वीआईपी, मीडिया, पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग-अलग होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 2:10 PM
Maha kumbh 2025: महाकुंभ का ये E-Pass श्रद्धालुओं के लिए है काफी खास, हर कैटेगरी के लिए फिक्स है कोटा, जानें कैसे करें अप्लाई
Maha Kumbh 2025: यूपीडेस्को के माध्यम से ई-पास प्रणाली लागू करने की व्यवस्था

Maha kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 कलर में ई-पास जारी करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। यह ई-पास अलग-अलग कैटेगरी जैसे VVIP, पुलिस, मीडिया, और जरूरी सेवाओं के लिए होंगे। इससे मेले में भीड़ और ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभालने में मदद मिलेगी। ई-पास सिस्टम से व्यवस्था पारदर्शी और सरल होगी, जिससे हर किसी को आसानी से सुविधाएं मिलेंगी।

योगी सरकार की इस पहल से महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और यादगार अनुभव मिलेगा। 2025 का महाकुंभ नई टेक्नोलॉजी और योजनाओं के साथ भक्तों की यात्रा को सुगम और खास बनाने के लिए तैयार है।

ई-पास कितने कलर में होंगे?

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कैटेगरी के लिए अलग-अलग रंग के ई-पास जारी किए जाएंगे। हाई कोर्ट, वीआईपी, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासीय भारतीयों के लिए सफेद कलर का ई-पास जारी किया जाएगा। वहीं, अखाड़ों और संस्थाओं के लिए केसरिया रंग का ई-पास जारी किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें