Maha kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 कलर में ई-पास जारी करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। यह ई-पास अलग-अलग कैटेगरी जैसे VVIP, पुलिस, मीडिया, और जरूरी सेवाओं के लिए होंगे। इससे मेले में भीड़ और ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभालने में मदद मिलेगी। ई-पास सिस्टम से व्यवस्था पारदर्शी और सरल होगी, जिससे हर किसी को आसानी से सुविधाएं मिलेंगी।