Maha Kumbh 2025: 2025 का महाकुंभ मेला प्रयागराज में भव्य रूप से आयोजित होगा। जिसमें लाखों श्रद्धालु, VIP और VVIP शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को ध्यान में रखते हुए मेला प्राधिकरण ने विशेष व्यवस्थाएं तैयार की हैं। इन व्यवस्थाओं में 24×7 कंट्रोल रूम, प्रोटोकॉल अधिकारियों की तैनाती, और 250 टेंट क्षमता वाले सर्किट हाउस शामिल हैं, जहां प्रमुख अतिथियों के लिए ठहरने की सुविधा होगी। इसके अलावा, पर्यटन विकास निगम द्वारा 110 काटेज की टेंट सिटी एवं सेवा प्रदाताओं के माध्यम से 2200 काटेज की टेंट सिटी विकसित की जा रही है। साथ ही, घाटों पर स्नान के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जिसमें जेटी और मोटर वोट की सुविधा भी शामिल है।