उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। 144 साल बाद यह महाकुंभ आया है। इस बार कई अनहोनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महाकुंभ मेले में कई बार आग लग चुकी है। इस बीच सेक्टर 18 में भी शनिवार रात में आग लगने की खबर सामने आई है। तुलसी मार्ग पर स्थित एक कल्पवासी के टेंट में आग लगी है। इससे टेंट में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंचती कल्पवासी स्वयं ही किसी तरह आग पर काबू पा लिया था।
