Get App

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में लगी आग, कल्पवासी के 2 टेंट जले, सामान जलकर राख

Prayagraj Mahakumbh 2025 Fire: महाकुंभ मेले में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की देर शाम को महाकुंभ के सेक्टर 18 में एक बार फिर से आग लग है। हालांकि समय रहते आग को बुझा लिया गया है। लेकिन इसमें कल्पवासी के दो टेंट जलकर राख हो गए। इसमें नकद रुपये भी जल गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 8:54 AM
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में लगी आग, कल्पवासी के 2 टेंट जले, सामान जलकर राख
Prayagraj Mahakumbh 2025 Fire: महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में तुलसी मार्ग पर एक कल्पवासी के टेंट में आग लग गई।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। 144 साल बाद यह महाकुंभ आया है। इस बार कई अनहोनी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महाकुंभ मेले में कई बार आग लग चुकी है। इस बीच सेक्टर 18 में भी शनिवार रात में आग लगने की खबर सामने आई है। तुलसी मार्ग पर स्थित एक कल्पवासी के टेंट में आग लगी है। इससे टेंट में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंचती कल्पवासी स्वयं ही किसी तरह आग पर काबू पा लिया था।

इस आग की चपेट में एक कल्पवासी के 77,000 रुपये नगद और कल्पवास से जुड़ा सामान जल गया है। आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए। टेंट में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए है। यह आग सेक्टर 18 के दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी।

रसोई गैस से लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसोई गैस पर चाय बनाते समय गैस लीकेज की वजह से आग लगी है। आग में एक श्रद्धालु भी मामूली रूप से झुलस गया। आस-पास के मौजूद कैंप वाले की आग की जानकारी मिलते ही फौरन भाग और इसे बुझाने में जुट गए। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। जलते हुए सिलेंडर पर बाल्टी रखकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दोनों टेंट में रखे सारे सामान जल कर राख हो गए थे। दोनों टेंट में नौ श्रद्धालु रह रहे थे। बताया जा रहा है कि राजरूपपुर, धूमनगंज निवासी अवध नारायण पांडेय सेक्टर 18 के कल्पवासी क्षेत्र में अपना टेंट लगाकर कल्पवास कर रहे हैं। उनके साथ कुछ रिश्तेदार और परिचित भी हैं जो कल्पवास कर रहे हैं। रात करीब 10 बजे चाय बनाते समय अचानक गैस लीकेज हुई तो सिलेंडर के बगल रखे कपड़े में आग लग गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें