Get App

Traffic Jam: जा रहे हैं महाकुंभ? तो घर से निकलने से पहले Google Maps पर चेक करें ट्रैफिक जाम, इन रंगों से चल जाएगा पता

महाकुंभ मेले की मेजबानी कर रहे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम ने वाहनों की भारी भीड़ और लाखों श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से कामकाज ठप कर दिया था। लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम - गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम - पर पहुंचने के लिए शहर में इकट्ठा हो रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 4:02 PM
Traffic Jam: जा रहे हैं महाकुंभ? तो घर से निकलने से पहले Google Maps पर चेक करें ट्रैफिक जाम, इन रंगों से चल जाएगा पता
Traffic Jam: जा रहे हैं महाकुंभ? तो घर से निकलने से पहले Google Maps पर चेक करें ट्रैफिक जाम

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ की अभिन्न परंपरा कल्पवास का समापन बुधवार (12 फरवरी, 2025) को माघी पूर्णिमा के अवसर पर होगा। अधिकारियों ने 11 फरवरी से 12 फरवरी तक शाम 5 बजे से पूरे महाकुंभ जिले को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया है। प्रयागराज की ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण रास्तों पर अव्यवस्था और लंबा जाम लग गया है। भक्तों को अपने गाड़ियों को खास रूट पर बनाए गए जोन में पार्क करने का निर्देश दिया गया है।

महाकुंभ मेले की मेजबानी कर रहे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम ने वाहनों की भारी भीड़ और लाखों श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से कामकाज ठप कर दिया था। लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम - गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम - पर पहुंचने के लिए शहर में इकट्ठा हो रहे हैं।

हालांकि, तकनीक के इस जमाने में आप घर से बाहर निकलने से पहले ये चेक कर सकते हैं कि आपके रास्ते में कितना लंबा ट्रैफिक जाम लगा है और उसे आपको पार करने में कितना समय लग सकता है।

आपके पास Android या iPhone कोई भी फोन हो, आप Google Map की मदद से ट्रैफित जाम चेक कर सकते हैं। आप ट्रैफिक लेयर का इस्तेमाल करके Google Map पर लाइव ट्रैफिक देख सकते हैं। आप सामान्य ट्रैफिक फीचर का इस्तेमाल यह देखने के लिए भी कर सकते हैं कि दिन के किस समय ट्रैफिक कैसा रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें