13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ की अभिन्न परंपरा कल्पवास का समापन बुधवार (12 फरवरी, 2025) को माघी पूर्णिमा के अवसर पर होगा। अधिकारियों ने 11 फरवरी से 12 फरवरी तक शाम 5 बजे से पूरे महाकुंभ जिले को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया है। प्रयागराज की ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण रास्तों पर अव्यवस्था और लंबा जाम लग गया है। भक्तों को अपने गाड़ियों को खास रूट पर बनाए गए जोन में पार्क करने का निर्देश दिया गया है।