सड़क पर दुर्घटना से बचने के लिए ड्राइविंग के दौरान ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा न करने पर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना भी वसूल सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ ऐसी कार्रवाई की जाती है। कुछ ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी में आया है। एक शख्स को वाहन में मॉडिफिकेशन कराने पर लाखों रुपये का चालान कट गया। यह चालान सुंदरनगर उपमंडल के भौर कीरतपुर नागचला फोरलेन पर किया गया है।