प्रफुल्ल बिल्लोर अब एक शानदार मर्सिडीज कार के मालिक है। एमबीआई (MBA) की पढ़ाई छोड़कर चाय की दुकान खोलने वाले, प्रफुल्ल बिल्लोर आज एक करोड़पति है और लोग उन्हें 'MBA चाय वाला' के नाम से जानते हैं। उनकी चाय के दुकान का ब्रांडनेम भी यही है। बिल्लोर ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने मर्सिडीजी जीएलई 300डी (Mercedes GLE 300d) खरीदा है। उन्होंने एक वीडियो में डाला है, जिसमें बिल्लोर को अपने परिवार के साथ मर्सिडीज के शो-रूम में गाड़ी की चाबी लेते हुए देखा जा सकता है।
