Get App

'मोदी जी रेल यात्रा फ्री किए हैं': बिना टिकट पकड़ी गई महिलाओं का जवाब सुन लौट गए DRM, वीडियो हुआ वायरल

Bihar Viral Video: महिलाओं ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बिना टिकट फ्री में रेल यात्रा करने की अनुमति दी है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर दानापुर के DRM और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे महिला तीर्थयात्रियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

Akhileshअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 7:24 PM
'मोदी जी रेल यात्रा फ्री किए हैं': बिना टिकट पकड़ी गई महिलाओं का जवाब सुन लौट गए DRM, वीडियो हुआ वायरल
viral video: महिला यात्रियों के ग्रुप ने रेलवे अधिकारी से कहा कि नरेंद्र मोदी जी रेल यात्रा फ्री किए हैं

Bihar Viral Video: बिहार में रेलवे के एक सीनियर अधिकारी के उस समय होश उड़ गए जब प्रयागराज महाकुंभ जा रही ग्रामीण महिलाओं के एक ग्रुप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बिना टिकट रेल यात्रा करने की अनुमति दी है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत कुमार और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रेलवे ट्रैक के पास खड़ी विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के एक ग्रुप को देखकर अधिकारी ने उनसे पूछा कि आप सब यहां क्या कर रही हैं? इस पर उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ना चाहती हैं। तब डीआरएम ने पूछा, "क्या आप लोगों के पास ट्रेन का टिकट हैं?" इसके जवाब महिलाओं ने कहा, "नहीं..."।

फिर DRM ने सवाल करते हुए कहा, "आपको किसने बताया कि आप बिना टिकट के यात्रा कर सकती हैं।" इस पर महिलाओं के तुरंत जवाब दिया कि "नरेन्द्र मोदी जी ने हमें ऐसा कहा...।" इसके बाद वहां खड़े लोग मुस्कुराने लगे।

डीआरएम ने महिलाओं से कहा, "आप गलतफमी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही किसी अन्य अधिकारी ने इसकी अनुमति दी है। अगर आप यात्रा करना चाहती हैं, तो आपको टिकट लेनी होगी, अन्यथा आप पर कानून तोड़ने का आरोप लग सकता है।" हालांकि, इसके बाद वह वापस चले गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें