Get App

Mukesh Ambani Salary: मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल नहीं ली कोई सैलरी, बच्चों को मिली सिटिंग फीस और कमीशन

Mukesh Ambani Remuneration: मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 109 अरब डॉलर है। उनके और उनके परिवार के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 332.27 करोड़ शेयर या 50.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मुकेश अंबानी 1977 से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल हैं। जुलाई 2002 में पिता और समूह के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद से अंबानी चेयरमैन हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 5:58 PM
Mukesh Ambani Salary: मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल नहीं ली कोई सैलरी, बच्चों को मिली सिटिंग फीस और कमीशन
वित्त वर्ष 2023-24 में मुकेश अंबानी को वेतन, भत्ते के साथ-साथ रिटायरल बेनिफिट्स के रूप में शून्य राशि मिली।

Mukesh Ambani Salary: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल कोई वेतन नहीं लिया। हालांकि, उनके बच्चों को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के लिए ‘सिटिंग फीस’ और ‘कमीशन’ मिला है। ‘सिटिंग फीस’ कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के स्वतंत्र सदस्यों को बैठकों में शामिल होने के लिए दी जाती है। मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 तक अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था।

वित्त वर्ष 2020-21 से उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण तब तक अपना वेतन छोड़ने का विकल्प चुना, जब तक कंपनी और उसके सभी कारोबार पूरी तरह से अपनी कमाई की क्षमता पर लौट नहीं आते। कंपनी की ताजा सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में उन्हें वेतन, भत्ते के साथ-साथ रिटायरल बेनिफिट्स के रूप में शून्य राशि मिली।

मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी 28 अगस्त, 2023 तक कंपनी के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थीं। उन्होंने 2 लाख रुपये ‘सिटिंग फीस’ के रूप में और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 97 लाख रुपये ‘कमीशन’ लिया। उनके तीन बच्चों- ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को पिछले साल अक्टूबर में शून्य वेतन पर कंपनी के बोर्ड में नियुक्त किया गया था। तीनों को ‘सिटिंग फीस’ के रूप में 4-4 लाख रुपये और ‘कमीशन’ के तौर पर 97 लाख रुपये मिले।

अप्रैल, 2029 तक RIL के प्रमुख के ​तौर पर रीअपॉइंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें