Mukesh Ambani Salary: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल कोई वेतन नहीं लिया। हालांकि, उनके बच्चों को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के लिए ‘सिटिंग फीस’ और ‘कमीशन’ मिला है। ‘सिटिंग फीस’ कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के स्वतंत्र सदस्यों को बैठकों में शामिल होने के लिए दी जाती है। मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 तक अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था।