महाकुंभ एक ऐसा जमघट है, जो हिंदू धर्म और लोगों की आस्था का प्रतीक है। महाकुंभ में नागा साधुओं का स्नान सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। हर बार नागा साधु महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बनते हैं। पहला शादी स्नान का अधिकार भी नागा साधुओं को ही दिया गया है। इस बीच महाकुंभ मेले में नागा साधुओं की काफी चर्चा हो रही है। आम लोगों में नागा साधुओं को लेकर तरह-तरह की धारणा है। आम आदमी नागा साधु कैसे बनता है, इसके पीछे कितनी कठिन तपस्या से उसको गुजरना पड़ता है, शायद लोग यह बात नहीं जानते होंगे। इस कठिन परीक्षा के दौरान उसके ऊपर पूरी निगाह रखी जाती है।