Tata Nexon EV : देश में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता भले ही तेजी के साथ बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही कस्टमर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ एक बड़ी समस्या पर्याप्त चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का ना होना है। खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को चार्जिंग से जुड़ी समस्या आ रही है। इसके चलते टाटा मोटर्स की कस्टमर Carmelita Fernandes को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इससे परेशान होकर कंपनी से कार वापस लेने की गुजारिश भी की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।