Get App

ओडिशा रेल दुर्घटना: 1 शव के 5 दावेदार! DNA टेस्ट का ले रहे हैं सहारा, रेलवे के लिए मृतकों की शिनाख्त बनी मुसीबत

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में दो मई को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, करीब 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ये 21वीं सदी में भारत में हुआ सबसे भीषण ट्रेन हादसा है। रेल हादसे में गंभीर रूप से घायलों और मृतकों की शिनाख्त पुलिस, प्रशासन और रेलवे के लिए परेशानी बन गई है। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में करीब 205 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि शेष की तलाश होना बाकी है

Akhileshअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 6:05 PM
ओडिशा रेल दुर्घटना: 1 शव के 5 दावेदार! DNA टेस्ट का ले रहे हैं सहारा, रेलवे के लिए मृतकों की शिनाख्त बनी मुसीबत
Odisha Train Accident: अब रेलवे के सामने सबसे बड़ी समस्या शवों की शिनाख्त करना है

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, करीब 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ये 21वीं सदी में भारत में हुआ सबसे भीषण ट्रेन हादसा है। अब रेलवे के सामने सबसे बड़ी समस्या शवों की शिनाख्त करना है। रेल हादसे में गंभीर रूप से घायलों और मृतकों की शिनाख्त पुलिस, प्रशासन और रेलवे के लिए परेशानी बन गई है। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में करीब 205 मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि शेष की तलाश होना बाकी है। रिपोट के मुताबिक, बाकी मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। इन परिजनों तक सूचना पहुंचाने के लिए रेलवे कई तरह के प्रयास कर रही है।

1 शव के 5 दावेदार

एक व्यक्ति ने रेल हादसे में जान गंवा चुके अपने भतीजे के शव की शिनाख्त कर ली। लेकिन उसके शव पर 5 और लोग दावा कर रहे हैं कि वह उनका रिश्तेदार है। आलम ये है कि लोग अपने रिश्तेदारों की तलाश में अब DNA टेस्ट का सहारा ले रहे हैं। मोहम्मद इनाम उल हक ने बताया कि उनके दो भतीजों और भाई की ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी। वह पिछले चार दिनों से यहां चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें आज AIIMS में एक भतीजे की शव तो मिल गई है, लेकिन उस पर पांच और लोगों ने दावा किया है वह उनका रिश्तेदार है।

मोहम्मद इनाम उल हक ने बताया कि मेरा एक भतीजा है। जिसकी हमने पहचान तो कर ली है, लेकिन पांच और दावेदार हैं जो कह रहे हैं कि यह उनका रिश्तेदार है। इसलिए उसके शव का DNA टेस्ट कराया जाएगा। यहां जिम्मेदार लोग कह रहे हैं कि जिससे उसका डीएनए टेस्ट होगा उसी को बॉडी मिलेगी। उन्होंने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि हमारे पास यह पता लगाने के लिए DNA टेस्ट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है कि यह किसकी बॉडी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें