Get App

Ola Electric Sankalp 2024: ग्रैमी विजेता रिकी केज की परफॉर्मेंस ने मचाई धमाल, ओला के लिए गाया यह स्पेशल सॉन्ग

Ola Electric Sankalp 2024: ओला इलेक्ट्रिक के 'संकल्प 2024' इवेंट में 15 अगस्त को तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच समा बांध दिया। इस इवेंट के दौरान रिकी ने कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। खासतौर से उन्होंने 'शाइन योर लाइट' गाने को ओला के लिए डेडिकेट किया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 15, 2024 पर 1:03 PM
Ola Electric Sankalp 2024: ग्रैमी विजेता रिकी केज की परफॉर्मेंस ने मचाई धमाल, ओला के लिए गाया यह स्पेशल सॉन्ग
Ola Electric Sankalp 2024: कंपनी इस इवेंट में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है

Ola Electric Sankalp 2024: ओला इलेक्ट्रिक के 'संकल्प 2024' इवेंट में 15 अगस्त को तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच समा बांध दिया। इस इवेंट के दौरान रिकी ने कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। खासतौर से उन्होंने 'शाइन योर लाइट' गाने को ओला के लिए डेडिकेट किया। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ, भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए लोगों को "कुछ बेहतरीन संगीत का आनंद लेने" के लिए इस इवेंट में आमंत्रित किया था।

ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु में स्थित अपने फ्यूचरफैक्ट्री में आज 15 अगस्त के दिन एक सालाना इवेंट आयोजित किया है, जिसका नाम 'संकल्प' रखा गया है। कंपनी इस इवेंट में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है।

ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा, "यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा इवेंट है, जिसमें कल के भारत के निर्माण का संकल्प लेंगे। भविष्य के लिए नींव रखेंगे, जिसमें भारत इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे हो। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, कंज्यूमर टेक और AI में हम बड़ी छलांग लगाएंगे और भारत और विदेशों में 'मेइ इन इंडिया' प्रोडक्ट का झंडा लहराएंगे।"

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और सीईओ भाविश अग्रवाल ने 14 अगस्त को जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद कहा कि, इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के बाद अब कंपनी का फोकस मोटरसाइकिल सेगमेंट पर होगा, जो इंडस्ट्री के कुल कारोबार का करीब दो-तिहाई हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें