Ola Electric Sankalp 2024: ओला इलेक्ट्रिक के 'संकल्प 2024' इवेंट में 15 अगस्त को तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच समा बांध दिया। इस इवेंट के दौरान रिकी ने कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। खासतौर से उन्होंने 'शाइन योर लाइट' गाने को ओला के लिए डेडिकेट किया। ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ, भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के जरिए लोगों को "कुछ बेहतरीन संगीत का आनंद लेने" के लिए इस इवेंट में आमंत्रित किया था।
