Ramadan 2024: पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों महंगाई अपने चरम पर है। मुस्लिमों के पवित्र महीना रमजान में महंगाई ने आम जनता की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। रमजान शुरू होने के साथ ही फलों और सब्जियों की कीमतें पाकिस्तान के लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान पहले से ही सब्जियों, घी, मांस, अंडे, चीनी, खाद्य तेल और दालों जैसी आवश्यक रसोई वस्तुओं की कीमतों में दो से तीन गुना महंगाई से निपट रहा है। रोजमर्रा की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, क्योंकि बेईमान व्यापारी तत्काल लाभ के लिए स्थिति का फायदा उठाना चाहते हैं। इससे निम्न से मध्यम आय वाले उपभोक्ताओं की आर्थिक परेशानियां बढ़ रही हैं।