Pakistan: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में आटे के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हालात इतने बुरे हो गए हैं कि आम जनता एक वक्त के लिए रोटी तक का जुगाड़ नहीं कर पा रही है। पूरा मुल्क गेहूं संकट से जूझ रहा है। जिससे आटे के दाम में भी जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है। सब्सिडी वाला आटा पाने के लिए लोग मारामारी पर उतर आए हैं। लोग घंटों में लाइन में लगे हुए हैं। कुछ जगहों पर झड़प की भी खबरें सामने आ रही हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। पाकिस्तान के सिंध में बड़ी संख्या में लोग आटे की थैली के लिए लड़ रहे हैं।