Get App

रोटी-रोटी को मोहताज पाकिस्तान, सब्सिडी वाले आटे के लिए मारामारी, “आटा खत्म, गेट बंद”... देखें वीडियो

पाकिस्तान के आर्थिक हालात बेहद बदतर होते जा रहे हैं। हालत ये है कि आवाम को रोटी-दाना के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। सब्सिडी वाला आटा पाने के लिए लोग मरने तक को तैयार हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तैनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान जैसी जगहों पर भगदड़ मची हुई है। सब्सिडी वाले आटे की आपूर्ति कम होने के चलते लोग आपस में भिड़ गए

Jitendra Singhअपडेटेड Jan 11, 2023 पर 11:28 AM
रोटी-रोटी को मोहताज पाकिस्तान, सब्सिडी वाले आटे के लिए मारामारी, “आटा खत्म, गेट बंद”... देखें वीडियो
पाकिस्तान में आटा बांटने के दौरान छीना झपटी, भगदड़ मची हुई है

Pakistan: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में आटे के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हालात इतने बुरे हो गए हैं कि आम जनता एक वक्त के लिए रोटी तक का जुगाड़ नहीं कर पा रही है। पूरा मुल्क गेहूं संकट से जूझ रहा है। जिससे आटे के दाम में भी जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है। सब्सिडी वाला आटा पाने के लिए लोग मारामारी पर उतर आए हैं। लोग घंटों में लाइन में लगे हुए हैं। कुछ जगहों पर झड़प की भी खबरें सामने आ रही हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। पाकिस्तान के सिंध में बड़ी संख्या में लोग आटे की थैली के लिए लड़ रहे हैं।

पाकिस्तान में आटे के दाम 160 रुपये प्रति किलो ऊपर पहुंच गए हैं। सब्सिडी वाला आटा पाने के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। लोग लाइन में खड़े रह जाते हैं और आटे का स्टॉक खत्म हो जाता है। मांग ज्यादा और आपूर्ति कम होने के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

आटे के लिए मारपीट, वीडियो वायरल

ऐसे ही सब्सिडी वाला आटा पाने के लिए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स को आटे का बैग मिल जाता है। उससे लोग झपटकर खींच रहे हैं। इस पर आपस में झड़प हो जाती है। आटे का बैग लिए शख्स सड़क पर गिर जाता है। लेकिन वो आटे का बैग नहीं छोड़ रहा है। 15 किलो आटे का बैग 2,050 रुपये में बिक रहा है। अभी तक सिर्फ दो हफ्ते पहले इसकी कीमत 300 रुपये थी। गेहूं उपज में आगे रहने के बावजूद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत भी आटा महंगा बिक रहा है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में 20 किलो आटा की बोरी 3,100 रुपये तक मिल रही है। पाकिस्तान में सरकार आटा और गेहूं के दाम कंट्रोल करने में नाकाम रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें