Donald Trump warns of 100% tariffs on India: भारत सरकार व्यापार समझौते, टैरिफ में कटौती और अमेरिका से अधिक सामान आयात करने जैसे विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिक्स समूह के देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह किसी दूसरी करेंसी को लाने के लिए कोई कदम उठाते हैं तो वह उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। ब्रिक्स देशों में भारत भी शामिल है। दिसंबर में ट्रंप ने भारत को इस तरह के कदम के खिलाफ चेतावनी दी थी। ट्रंप ने दिसंबर में कहा था कि भारत 'बहुत' शुल्क लगाता है।