Get App

100% टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी से ऐसे निपटेगा भारत, पीएम मोदी ने बनाया खास प्लान

100% tariffs on India Row: व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला करते हैं तो उसके जवाब में भारत को भी उसी तरह के कदम उठाने चाहिए। भारत सरकार ने ट्रंप की धमकियों के बाद कई स्तर से इससे निपटने के लिए तैयारी कर रहा है

Akhileshअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 3:29 PM
100% टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी से ऐसे निपटेगा भारत, पीएम मोदी ने बनाया खास प्लान
100% tariffs on India: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिसंबर में कहा था कि भारत 'बहुत' शुल्क लगाता है

Donald Trump warns of 100% tariffs on India: भारत सरकार व्यापार समझौते, टैरिफ में कटौती और अमेरिका से अधिक सामान आयात करने जैसे विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिक्स समूह के देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह किसी दूसरी करेंसी को लाने के लिए कोई कदम उठाते हैं तो वह उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। ब्रिक्स देशों में भारत भी शामिल है। दिसंबर में ट्रंप ने भारत को इस तरह के कदम के खिलाफ चेतावनी दी थी। ट्रंप ने दिसंबर में कहा था कि भारत 'बहुत' शुल्क लगाता है।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ अमेरिकी उत्पादों के आयात पर भारत द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ के जवाब में पारस्परिक शुल्क लगाने के अपने इरादे को भी दोहराया था। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के अधिकारियों ने नए ट्रंप प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी कदम का मुकाबला करने के लिए विभिन्न परिदृश्यों की रूपरेखा तैयार की है।

अमेरिका से अधिक सामान खरीद सकता है भारत

भारत के वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था। लोगों ने कहा कि चर्चा किए गए विकल्पों में से सरकार अमेरिका से अधिक व्हिस्की, स्टील और तेल खरीद सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें