Get App

Poonam Pandey: क्या सर्वाइकल कैंसर जागरूकता की ब्रांड अंबेसडर बनेंगी पूनम पांडे? सरकार ने दिया ये जवाब

Poonam Pandey: एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया गया था कि एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर के कारण मृत्यु हो गई है। पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत का दावा और कुछ वक्त बाद सोशल मीडिया पर उनके फिर से प्रकट होने के कारण इंटरनेट हो या बॉलीवुड हस्तियां सभी गुस्से में हैं

Akhileshअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 8:04 PM
Poonam Pandey: क्या सर्वाइकल कैंसर जागरूकता की ब्रांड अंबेसडर बनेंगी पूनम पांडे? सरकार ने दिया ये जवाब
Poonam Pandey: सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के इस कारनामे को 'प्रचार का निचला स्तर' करार दिया है

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) की सर्वाइकल कैंसर से मौत का दावा और कुछ वक्त बाद सोशल मीडिया पर उनके फिर से प्रकट होने के कारण इंटरनेट हो या बॉलीवुड हस्तियां सभी गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों से लेकर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने इसे 'भद्दा', 'शर्मनाक' और 'प्रचार का निचला स्तर' करार दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे भारत सरकार के राष्ट्रीय अभियान की ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) हो सकती हैं। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) इन खबरों को खारिज कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) पर जागरुकता फैलाने के सरकार के राष्ट्रीय अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए पूनम पांडे के नाम पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का यह बयान तब आया है जब कुछ सूत्रों ने कहा कि पूनम पांडे को सर्विकल कैंसर पर जागरुकता अभियान का चेहरा बनाया जा सकता है। इस सबंध में एक्ट्रेस एवं उनकी टीम स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है।

दरअसल, इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की 'मौत' की खबर सुर्खियों में रही। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस भी छिड़ी। बाद में अभिनेत्री की मौत की खबर फर्जी निकली और यह बात सामने आई कि यह सर्वाइकल कैंसर के बारे में 'जागरूकता' के प्रसार के लिए एक्ट्रेस और उनकी टीम द्वारा किया गया एक 'स्टंट' था।

पूनम पांडे ने 3 फरवरी को अपने 'इंस्टाग्राम' पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद के जीवित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अचानक प्रकट होते हुए कहा था कि सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन दुखद रूप से जानकारी की कमी के कारण यह बीमारी हजारों महिलाओं को लील चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें