दावोस (Davos) में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना बैठक को अंदर से कवर करने के लिए छह YouTube सितारों को चुना गया है। डिजिटल सितारों के प्रतिनिधिमंडल में प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) उर्फ 'मोस्टली सेन' (Mostly Sane) शामिल हैं, जो वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।