अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI चीफ के पद के लिए नॉमिनेट किया है । कंफर्मेशन हियरिंग के दौरान, काश पटेल ने सीनेट की ज्यूडिशियल कमेटी के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान, उन्होंने अपने माता-पिता और बहन का अभिवादन 'जय श्री कृष्णा' के साथ किया और उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। काश पटेल का परिवार 1970 के दशक में युगांडा से कनाडा आया था और बाद में अमेरिका में बस गया। उन्होंने अपनी शिक्षा रिचमंड यूनिवर्सिटी से पूरी की और कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
