Get App

भारतीय मूल के काश पटेल FBI चीफ के दावेदार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया नॉमिनेट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI चीफ के पद के लिए नामित किया है। गुजरात से जुड़े काश पटेल ट्रंप प्रशासन में अहम भूमिका निभा चुके हैं। हाउस इंटेलिजेंस कमेटी में सेवा दे चुके पटेल ने FBI की आलोचना की है और पारदर्शिता लाने का वादा किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 10:35 AM
भारतीय मूल के काश पटेल FBI चीफ के दावेदार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया नॉमिनेट
काश पटेल का भारतीय कनेक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI चीफ के पद के लिए नॉमिनेट किया है । कंफर्मेशन हियरिंग के दौरान, काश पटेल ने सीनेट की ज्यूडिशियल कमेटी के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान, उन्होंने अपने माता-पिता और बहन का अभिवादन 'जय श्री कृष्णा' के साथ किया और उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। काश पटेल का परिवार 1970 के दशक में युगांडा से कनाडा आया था और बाद में अमेरिका में बस गया। उन्होंने अपनी शिक्षा रिचमंड यूनिवर्सिटी से पूरी की और कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

काश पटेल का नाम FBI के चीफ पद के लिए ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रस्तावित किया गया था, और उनके पिछले प्रशासनिक अनुभव के कारण वे इस पद के लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं।

काश पटेल का भारतीय कनेक्शन

काश पटेल का असली नाम कश्यप पटेल है और उनका परिवार गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। उनके माता-पिता 1970 के दशक में युगांडा से कनाडा पहुंचे थे, और बाद में अमेरिका आकर बस गए। काश पटेल का जन्म न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें