Get App

Prince Charles बनें King Charles III, ताजपोशी पर अपनी मां Queen Elizabeth II को किया याद

King Charles III Coronation: उनकी मां और महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का बृहस्पतिवार को निधन हो जाने के बाद 73 साल के पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2022 पर 5:15 PM
Prince Charles बनें King Charles III, ताजपोशी पर अपनी मां Queen Elizabeth II को किया याद
King Charles III की हुई ताजपोशी

King Charles III coronation: किंग चार्ल्स III (King Charles III) को शनिवार को ‘एक्सेशन काउंसिल’ के एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन (Britain) का नया महाराज घोषित किया गया। समारोह का पहली बार TV पर लाइव टेलीकास्ट किया गया। उनकी मां और महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का बृहस्पतिवार को निधन हो जाने के बाद 73 साल के पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है।

शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया गया। किंग चार्ल्स III ने इस मौके पर अपनी दिवंगत मां को भी याद किया और कहा, "मेरी मां ने पूरी जिंदगी प्रेम और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण पेश किया है।"

उन्होंने अपनी पत्नी के साथ की सराहना करते हुए कहा कि मैं अपनी पत्नी के निरंतर समर्थन से बेहद प्रोत्साहित हूं। किंग चार्ल्स III ने अपनी मां और दिवंगत महारानी एलिजाबेथ II के "प्रेरणादायक उदाहरण" का पालन करने का संकल्प लिया।

किंग चार्ल्स III अपनी पत्नी, क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला और अपने बेटे और उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ समारोह में शरीक हुए। प्रिंस विलियम अब नए प्रिंस ऑफ वेल्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें