Promise Day 2024: ‘वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ, जहां तुम हो वहां मैं भी हूं’, ‘वादा कर ले साजना तेरे बिना मैं ना रहूं मेरे बिना तू ना रहे होकर जुदा, ये वादा रहा, ‘वादा रहा प्यार से प्यार का, अब हम ना होंगे जुदा।’ ये गाने आज आपके मन में भी लूप की तरह बज रहे होंगे। वैसे प्रोमिस जिसे वादा, प्रतिज्ञा, वचन और ना जाने किन किन नामों से जाना जाता है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबमें पॉपुलर है। जब भी किसी को खुद पर भरोसा दिलाना हो कि वो वादा खिलाफी नहीं करेगा तो ऐसे में पिंकी प्रोमिस कहने का ट्रेंड है। अगर आप पिंकी प्रोमिस के पीछे की असल कहानी जान लेंगे तो आपकी फेयरीटेल वाली लाइफ में भूचाल आ जाएगा।