Get App

Pune Porsche accident: एक्शन में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, अवैध बार और पब्स के खिलाफ कार्रवाई; दो को किया ध्वस्त

Pune Car Accident: पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन घटना के 15 घंटे के अंदर ही उसे जमानत दे दी गई, जिससे बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश फैल गया। दुर्घटना से कुछ समय पहले एक बार में उसे अपने साथियों के साथ शराब पीते देखा गया था। युवक 18 मई की रात को 10-12 दोस्तों के साथ दो रेस्तरां में गया था, जहां उन्हें शराब परोसी गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 22, 2024 पर 3:55 PM
Pune Porsche accident: एक्शन में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, अवैध बार और पब्स के खिलाफ कार्रवाई; दो को किया ध्वस्त
पोर्श कार दुर्घटना में जिन दो लोगों की मौत हुई, वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।

पुणे नगर निगम (PMC) ने 22 मई को शहर के कोरेगांव क्षेत्र में दो अवैध पब्स को ध्वस्त कर दिया। यह भी खबर है कि PMC दिन के दौरान कुल मिलाकर 5 अवैध बार और पब्स के खिलाफ कार्रवाई करेगा। 17 साल के एक लड़के के कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी पोर्श कार से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने की घटना के बाद यह कार्रवाई हुई है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, PMC के डिप्टी इंजीनियर योगेंद्र सोनावणे ने कहा, "हमने अब तक दो पब्स के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे की कार्रवाई जारी है। यह पुणे में विभिन्न स्थानों पर चल रही है। आज (22 मई), हम 5 अवैध बार और पब्स के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"

बता दें कि पुलिस का दावा है कि जिस पोर्श टायकन कार से दुर्घटना हुई, उसे पुणे के एक प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपर का 17 वर्षीय बेटा नशे में धुत होकर चला रहा था। दुर्घटना से कुछ समय पहले एक बार में उसे अपने साथियों के साथ शराब पीते देखा गया था। हालांकि पहले मेडिकल जांच में उसके शराब न पिए होने की बात सामने आई, लेकिन फिर बार के सीसीटीवी फुटेज में उसे शराब पीते हुए देखा गया। अधिकारियों ने कम उम्र के लोगों को शराब पीने की इजाजत देने के आरोप में बार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

15 घंटे के अंदर ही मिल गई जमानत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें