Get App

Queen Elizabeth II death: 'दुख वो कीमत है, जो हम प्यार के लिए चुकाते हैं', ब्रिटेन के अखबारों ने कुछ यूं दी महारानी को श्रद्धांजलि

Queen Elizabeth II death: देश के 12 बड़े अखबारों ने 96 साल की महारानी के पूरे जीवन और उनके शासन पर विस्तार से लेख छापे हैं। गुरुवार को बाल्मोरल कैसल में उनका निधन हो गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2022 पर 3:11 PM
Queen Elizabeth II death: 'दुख वो कीमत है, जो हम प्यार के लिए चुकाते हैं', ब्रिटेन के अखबारों ने कुछ यूं दी महारानी को श्रद्धांजलि
ब्रिटेन के अखबारों ने कुछ यूं दी महारानी एलिजाबेथ II को श्रद्धांजलि

Queen Elizabeth II death: ब्रिटेन (Britain) के राष्ट्रीय अखबारों ने आज Queen Elizabeth II के निधन पर गहरा शोक जताया है। साथ ही सभी अखबारों ने महारानी एलिजाबेथ II की तस्वीर अपने पहले पन्ने पर छाप कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

देश के 12 बड़े अखबारों ने 96 साल की महारानी के पूरे जीवन और उनके शासन पर विस्तार से लेख छापे हैं। गुरुवार को बाल्मोरल कैसल में उनका निधन हो गया था।

किंग चार्ल्स III ने अपनी 'प्रिय मां' को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि 'उनकी कमी को पूरे देश में गहराई से महसूस किया जाएगा।'

Queen Elizabeth II death: तस्वीरों में देखें, महारानी के बाद शाही परिवार के ये आठ सदस्य हैं ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी

शाही परिवार के सदस्य कल महारानी के पास पहुंचे। किंग चार्ल्स और राजकुमारी ऐनी आखिरी समय में कल दोपहर उनके साथ थे। बाद में प्रिंस विलियम, प्रिंस एडवर्ड, प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस हैरी भी उनके साथ शामिल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें